टांगी से मार कर चचेरे भाई की हत्या
नशे की हालत में भाभी से कर रहा था छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार बोलबा़ थाना क्षेत्र के मालसाड़ा बिरंगा टोली में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की रात की है. घटना की रात हेरमन सोरेंग के घर उसका चचेरे भाई सुरेश सोरेंग नशे की हालत […]
नशे की हालत में भाभी से कर रहा था छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
बोलबा़ थाना क्षेत्र के मालसाड़ा बिरंगा टोली में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की रात की है. घटना की रात हेरमन सोरेंग के घर उसका चचेरे भाई सुरेश सोरेंग नशे की हालत में आया.
घर आने के बाद सुरेश सोंरग ने हेरमन सोरेंग की पत्नी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी़ इस हरकत को देख हेरमोन सोरेंग ने सुरेश सोरेंग को मना किया. नशे में धुत सुरेश सोरेंग ने हेरमोन के ऊपर टांगी से वार करना चाहा.
इसी क्रम में हेरमोन ने सुरेश से टांगी छीन कर उसी पर टांगी से वार कर दिया. सुरेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुरेश अपनी भाभी से हमेशा छेड़छाड़ करता रहता था. नशे की हालत में ग्रामीणों को भी तंग करता था. बोलबा पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया़ इस संबंध में बोलबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद कर ली है़ आरोपी हेरमोन सोरेंग को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.