हथियार के साथ तीन लोग गिरफ्तार

सिमडेगा : कोलेबिरा पुलिस ने हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बानो चौक के निकट मौजूद हैं तथा घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 7:57 AM
सिमडेगा : कोलेबिरा पुलिस ने हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बानो चौक के निकट मौजूद हैं तथा घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोहर कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक मुजीबुल हक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
टीम के सदस्य बानो चौक में छापामारी की. छापामारी के दौरान लरबा निवासी मुकेश गोप, पहानटोली कोलेबिरा निवासी सुरजन बड़ाइक एवं धोबीटोली कोलेबिरा निवासी बुल्लू महली को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक कट्टा, तीन कारतूस, पांच मोबाइल एवं बिना नंबर का टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद किया गया. एसपी श्री सिंह ने बताया कि बल्लू महली पूर्व में भी लूटकांड के मामले में जेल जा चुका है. एसपी श्री सिंह ने कहा कि छापामारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत
किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version