देश के विकास में मीडिया की हो अहम भूमिका : विधायक
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं पत्र सूचना कार्यालय द्वारा वार्ता कार्यक्रम का आयोजन सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं पत्र सूचना कार्यालय के तत्वावधान में वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद […]
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं पत्र सूचना कार्यालय द्वारा वार्ता कार्यक्रम का आयोजन
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं पत्र सूचना कार्यालय के तत्वावधान में वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद के अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी व उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक विमला प्रधान ने किया. कार्यक्रम के दौरान देश एवं राज्य के विकास में मीडिया की भूमिका एवं मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर देश में हुए विकास पर परिचर्चा की गयी.
अपने संबोधन में विधायक विमला प्रधान ने कहा कि देश एवं राज्य के विकास में मीडिया की अहम भूमिका होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में मीडिया की भूमिका सराहनीय है. विभिन्न विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने का काम मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने दो साल में देश कितना बदला एवं कितना आगे बढ़ा विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण योजनाएं बनायी है, जिसका क्रियान्वयन किया जा रहा है. साथ ही उक्त योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है, किंतु जानकारी की कमी के कारण कुछ लोग लाभकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं.
विकास की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिये मीडिया का सहयोग के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी की भूमिका भी अच्छी होनी चाहिए. स्वागत भाषण में पत्र सूचना कार्यालय के सहायक निदेशक एसएनएन रिजवी ने कहा कि प्रशासन एवं मीडिया के बीच समन्वय स्थापित हो ,तभी योजनाओं को साकार किया जा सकता है. नगर परिषद अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने कहा जानकारी के अभाव में जनता को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
यूएनआइ के ब्यूरो चीफ विनय कुमार ने मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है पर अपना फीडबैक दिया. पीटीआइ के वरिष्ठ पत्रकार इंदुकांत दीक्षित ने समेकित ग्रामीण विकास व भारत सरकार की योजना पर अपने विचार प्रकट किये. क्लीन मीडिया टूडे डॉट कॉम के वरिष्ठ पत्रकार सुषमा दीक्षित ने ग्रामीण पत्रकारिता में सोशल मीडिया की भूमिका पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. इस मौके पर स्थानीय पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे.धन्यवाद ज्ञापन जिला जन संपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक ने किया.