कीचड़ से सन गया देवनदी डायवर्सन, परेशानी
बानो(सिमडेगा) : कोलेबिरा-बानो पथ स्थित देव नदी डायवर्सन कीचड़ से सन गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है़ ज्ञात हो कि कोलेबिरा-बानो पथ स्थित देवनदी पर पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है़ पुल के दोनों पहुंच में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है. पथ विभाग के चीफ इंजीनियर […]
बानो(सिमडेगा) : कोलेबिरा-बानो पथ स्थित देव नदी डायवर्सन कीचड़ से सन गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है़ ज्ञात हो कि कोलेबिरा-बानो पथ स्थित देवनदी पर पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है़ पुल के दोनों पहुंच में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है. पथ विभाग के चीफ इंजीनियर ने संवेदक को जल्द पहुंच पथ पूरा करने का निर्देश दिया है़,फिर भी संवेदक द्वारा कार्य जल्द नहीं किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि बारिश होने पर देवनदी डायवर्सन की स्थिति दयनीय हो जाती है. रोजाना कई वाहन फंस जाते हैं लोग जैसे-तैसे गुजरते हैं़ ग्रामीणों नें बरसात पूर्व पुलिया निर्माण की मांग की है. तािक डायवर्सन की समस्या से लोगाें को िनजात िमल सके और आवागमन सुचारू रूप से हो सके.