profilePicture

13वें दिन भी हड़ताल पर रहे कर्मचारी

सिमडेगा़ : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिले के सभी अनुसचिवीय कर्मचारी शनिवर को 13वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. समाहरणालय के निकट सभी कर्मचारी धरना पर बैठे रहे. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी. धरना में मुख्य रूप से सुधीर बाड़ा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 8:38 AM
सिमडेगा़ : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिले के सभी अनुसचिवीय कर्मचारी शनिवर को 13वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. समाहरणालय के निकट सभी कर्मचारी धरना पर बैठे रहे. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी.
धरना में मुख्य रूप से सुधीर बाड़ा, विष्णु भगत, तेलेस्फोर लकड़ा, विजय सोरेंग, संजय कुमार, ब्रह्मदेव खेरवार, सोनू कुमार, पवन लकड़ा, दिवाकर प्रसाद, अशोक केरकेट्टा, संतोष तिर्की, धनेश्वर उरांव, सावना धनवार, विलसन डुंगडुंग, विजय बिलुंग, उदय कुमार, असरू पांडेय, स्वाति सुरीन, नकुल महली, अगस्टीन एक्का, जुगल किशोर बड़ाइक व किरण एक्का उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version