अमीन प्रशिक्षण से दूर होगा जमीन विवाद

आठ दिवसीय अमीन प्रशिक्षण शुरू कोलेबिरा : प्रखंड मुख्यालय सभागार में आज से आठ दिवसीय प्रति रविवार अमीन प्रशिक्षण का उदघाटन प्रखंड प्रमुख दीपक कंडुलना व उपप्रमुख दुतामी हेमरोम ने किया. मौके पर प्रशिक्षणकर्ता अशफाक अहमद ने बताया कि समाज की जमीनी विवाद को प्रशिक्षण प्राप्त कर ही दूर किया जा सकता है. इस प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 5:19 AM
आठ दिवसीय अमीन प्रशिक्षण शुरू
कोलेबिरा : प्रखंड मुख्यालय सभागार में आज से आठ दिवसीय प्रति रविवार अमीन प्रशिक्षण का उदघाटन प्रखंड प्रमुख दीपक कंडुलना व उपप्रमुख दुतामी हेमरोम ने किया. मौके पर प्रशिक्षणकर्ता अशफाक अहमद ने बताया कि समाज की जमीनी विवाद को प्रशिक्षण प्राप्त कर ही दूर किया जा सकता है. इस प्रशिक्षण से आय स्रोत भी बढ़ा सकते हैं.
उन्होंने जानकारी दी कि प्रशिक्षण हर आठ रविवार तक होगा. प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि लचरागढ़ में 6 जून से 11 जून तक पंचायत भवन लचरगढ़ में अमीन प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराया जायेगा. इच्छुक प्रतिभागी अपना नामांकन कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं. प्रशिक्षण में 90 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. मौके पर दुबराज मिंज, विश्वनाथ, पंचायत समिति सदस्य ममता, तुरतन मुंडा के अलावा अन्य उपस्थित थे.