लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें

सिमडेगा : अनुमंडल पुलिस कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक एसडीपीओ मो कौशर अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह हुई घटनाओं की समीक्षा की गयी. थाना प्रभारियों ने पिछले एक माह में हुई घटनाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. एसडीपीओ श्री अली ने थाना प्रभारियों को लंबित मामलों का शीघ्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 5:19 AM
सिमडेगा : अनुमंडल पुलिस कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक एसडीपीओ मो कौशर अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह हुई घटनाओं की समीक्षा की गयी. थाना प्रभारियों ने पिछले एक माह में हुई घटनाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. एसडीपीओ श्री अली ने थाना प्रभारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने को कहा. फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने के भी निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए अपराधियों, उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलायें. कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. उग्रवादी प्रभावित क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाने के साथ ही गश्ती कार्य में तेजी लायें. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से मधुर संबंध बनायें तथा जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करें.
बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव, बानो पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, सिमडेगा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, बीरू मुफस्सिल थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा, कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, पाकरटांड़ थाना प्रभारी वृज कुमार, जलडेगा थाना प्रभारी सामुएल लिंडा,ठेठइटांगर थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद, महाबुआंग ओपी प्रभारी जयराम सिंह सरदार, ओड़गा ओपी प्रभारी रवींद्र सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version