पर्यावरण की रक्षा सभी की जिम्मेवारी

विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम, विधायक विमला प्रधान ने कहा सिमडेगा : वन विश्रामागार परिसर में वन विभाग के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक विमला प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 5:20 AM
विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम, विधायक विमला प्रधान ने कहा
सिमडेगा : वन विश्रामागार परिसर में वन विभाग के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक विमला प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की जिम्मेवारी है. पर्यावरण सही होगा, तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा.
कहा कि जंगलों की रक्षा जरूरी है. पेड़ लगाना भी हमारा कर्तव्य है. पेड़ तो हम लगाते हैं, किंतु उसकी रक्षा हम नहीं कर पाते हैं. पेड़ों की सुरक्षा ही सबसे महत्वपूर्ण है. विधायक श्रीमती प्रधान ने कहा कि वन विभाग के लोगों की मेहनत से ही वनों को सुरक्षित रखा जा सकता है.
विभागीय पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करेंगे, तभी हमारे जंगल बचेंगे और हमारा जीवन सुरक्षित होगा.
जिला सामाजिक वानिकी पदाधिकारी निरंजन प्रसाद देव ने कहा कि वनों की रक्षा के लिए वर रक्षा समिति को सशक्त होना होगा. वन सुरक्षा समिति अपने कार्यों में कोताही नहीं बरतें. उन्होंने कहा कि वनों की कटाई एक बढ़ा मसला है. इस पर हर हाल में रोक लगाना होगा.
स्वागत भाषण जिला वन पदाधिकारी ताजवीर भगत ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर जोन तिर्की, वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम, आरएन मरांडी, गौर सिंह मुंडा, रवि भूषण प्रसाद, अनिरुद्ध प्रसाद, राजेंद्र कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version