14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉम्प्लेक्स में बनेंगे तीन पार्किंग शेड

सिमडेगा : नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी की अध्यक्षता में सोमवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से मार्केटिंग कांप्लेक्स परिसर में तीन स्थलों पर पार्किंग शेड बनाने का निर्णय लिया गया. जानकारी के मुताबिक, पूर्व से ही समलेश्वरी स्टेशनरी के सामने, चिल्ड्रेन पार्क के पूर्व दिशा तथा मनान खान […]

सिमडेगा : नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी की अध्यक्षता में सोमवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से मार्केटिंग कांप्लेक्स परिसर में तीन स्थलों पर पार्किंग शेड बनाने का निर्णय लिया गया. जानकारी के मुताबिक, पूर्व से ही समलेश्वरी स्टेशनरी के सामने, चिल्ड्रेन पार्क के पूर्व दिशा तथा मनान खान की दुकान के बगल में पार्किंग स्थल चिह्नित है. आज बोर्ड की बैठक में उक्त तीनों स्थल पर पार्किंग शेड निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. गरमी को देखते हुए चापानलों की खुदाई युद्ध स्तर पर कराने का निर्णय लिया गया.

शहरी क्षेत्र में लगभग 10 स्थलों पर हाई मास्ट लाइट लगेगी. शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर यूरिनल बनाने का निर्णय भी लिया गया. कचरा उठाव के लिए टेंपो टीपर खरीदने का निर्णय लिया गया. आगजनी से प्रभावित लोगों को दुकान दिये जाने का मामला उठा. इस पर वार्ड पाषर्दों ने कहा कि अतिक्रमण कर बैठे लोगों की दुकानों पर दावा नहीं बनता. आम लोगों के साथ आगजनी से प्रभावित दुकानदारों को भी लॉटरी में भाग लेना होगा. बोर्ड में लिये गये निर्णय के अनुसार, वार्ड स्तर पर दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा. बैठक में रजिस्ट्रेशन के मामले पर बहस हुई.

वार्ड पाषर्दों ने कहा कि अवधि समाप्त होने के बाद भी जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, वैसे लोगों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाये. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार, वैसे संवेदकों को फिलहाल निलंबित रखने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें