बीणा केरकेट्टा बनीं चयन समिति की सदस्य

भारतीय फुटबॉल टीम सिमडेगा : गुमला जिला के सिसई की रहनेवाली बीणा केरकेट्टा भारतीय पुरुष व महिला फुटबॉल टीम चयनकर्ता समिति की सदस्य बनायी गयी हैं. वह वर्तमान में एसएस प्लस टू हाईस्कूल सिमडेगा फुटबॉल सेंटर की कोच हैं. वह अभी तेलंगाना में हैं. वहां महिला व पुरुष फुटबॉल टीम को लेकर गयी हैं. फोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 12:53 AM
भारतीय फुटबॉल टीम
सिमडेगा : गुमला जिला के सिसई की रहनेवाली बीणा केरकेट्टा भारतीय पुरुष व महिला फुटबॉल टीम चयनकर्ता समिति की सदस्य बनायी गयी हैं. वह वर्तमान में एसएस प्लस टू हाईस्कूल सिमडेगा फुटबॉल सेंटर की कोच हैं. वह अभी तेलंगाना में हैं. वहां महिला व पुरुष फुटबॉल टीम को लेकर गयी हैं.
फोन पर बातचीत में बीणा केरकेट्टा ने बताया : राष्ट्रीय टीम की चयन समिति का सदस्य बनाया जाना गौरव की बात है. भारतीय महिला हॉकी व महिला फुटबॉल दोनों की राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति की सदस्य बनने से अब जिम्मेवारी और बढ़ गयी है़ इधर, सिमडेगा हॉकी संघ के सचिव मनोज कोनबेगी ने बीणा केरकेट्टा के चयन समिति का सदस्य बनने पर बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version