पहाड़ी चीता के दो सदस्य गिरफ्तार

कुरडेग (सिमडेगा) : कुरडेग पुलिस ने उग्रवादी संगठन पहाड़ी चीता के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एक को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस को हवाले किया. जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक पहाड़ी चीता के उग्रवादियों ने बनगांव निवासी अभिषेक राम से 50 हजार रुपये लेवी मांगी थी. अभिषेक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 5:35 AM

कुरडेग (सिमडेगा) : कुरडेग पुलिस ने उग्रवादी संगठन पहाड़ी चीता के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एक को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस को हवाले किया. जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक पहाड़ी चीता के उग्रवादियों ने बनगांव निवासी अभिषेक राम से 50 हजार रुपये लेवी मांगी थी.

अभिषेक ने पूर्व में ही 20 हजार रुपये दे दिये थे. शुक्रवार की संध्या पहाड़ी चीता संगठन के चाड़रीमुंडा गोबरलछा निवासी राजू नायक, अनूप डुंगडुंग व ओड़िशा साकजोर निवासी छोटू लेवी लेने अभिषेक के घर पहुंचे, किंतु अभिषेक घर पर नहीं था.

उग्रवादियों ने वहां उपस्थित अभिषेक के भाई को पिस्तौल का भय दिखा कर लेवी की मांग करने लगे. इसी क्रम में अपने घर से कुछ ही दूरी पर खड़ा अभिषेक ने हल्ला मचा दिया. हल्ला सुन कर ग्रामीण जमा हो गये तथा राजू नायक को दबोच लिया. जबकि दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे.

ग्रामीणों ने राजू नायक की जम कर पिटाई कर दी तथा पुलिस के हवाले कर दिया.घटना के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने अनूप डुंगडुंग को भी गिरफ्तार कर लिया.तीसरा अपराधी छोटू को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है.घायल राजू नायक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version