पुलिस की पहल पर लड़का शादी के लिए हुआ राजी
बोलबा़ : लड़की ने थाने में आवेदन देकर अपनी शादी कराने की गुहार लगायी़ आवेदन के बाद थाना प्रभारी के समझाने के बाद लड़का शादी के लिए राजी हुआ. इस बाबत थाना में सैहुन डुंगडुंग एवं ज्योतिका केरकेट्टा ने शादी करने का एकरारनामा लिखा. सूत्रों के अनुसार, बोलबा थाना क्षेत्र के अवगा पोंडखर गांव के […]
बोलबा़ : लड़की ने थाने में आवेदन देकर अपनी शादी कराने की गुहार लगायी़ आवेदन के बाद थाना प्रभारी के समझाने के बाद लड़का शादी के लिए राजी हुआ. इस बाबत थाना में सैहुन डुंगडुंग एवं ज्योतिका केरकेट्टा ने शादी करने का एकरारनामा लिखा. सूत्रों के अनुसार, बोलबा थाना क्षेत्र के अवगा पोंडखर गांव के पूर्व मुखिया सुशील डुंगडुंग के पुत्र सैहुन डुंगडुंग का गांव के ही कोमल केरकेट्टा की पुत्री ज्योतिका के साथ पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवारिक अड़चन के कारण शादी नहीं हो सकी. विवश होकर लड़की ने शादी कराने के लिए थाना में आवेदन दिया.
थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने दोनों पक्ष को बुला कर पूछताछ की और शादी के लिए राजी किया गया. इसके बाद थाना में एकरारनामा लिखकर 15 दिन के अंदर सामाजिक रीति रिवाज से शादी करने की बात कही गयी. इस मौके पर कोमल केरकेट्टा, सुशील डुंगडुंग, अंजोर डुंगडुंग, दानियेल डुंगडुंग, नोवेल सोरेंग के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे.