सिमडेगा : गिरदा ओपी में युवती के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती को एक युवक के घर से बरामद कर लिया तथा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्तपाल भेज दिया. मामला युवती के पिता जोरपोंडा गिरदा केगुंटु निवासी लालु नाग द्वारा दर्ज कराया गया है.
युवती के पिता के मुताबिक उसकी 16 वर्षीय पुत्री, जो गिरदा हाई स्कूल में वर्ग दस की छात्र है, पिछले एक सप्ताह से लापता थी. लालू नाग का कहना है कि उसकी पुत्री को गिरदा जोरपोंडा निवासी हीरा बड़ाइक द्वारा अपहरण कर घर में रखा गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापामारी कर युवती को हीरा बड़ाइक के घर से बरामद कर लिया. किंतु हीरा बड़ाइक फरार हो गया.