एसके बागे कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा शुरू
कोलेबिरा़ : प्रखंड के एस बागे महाविद्यालय में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा शुक्रवार से प्रारंभ हो गयी. ज्ञात हो कि रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति के अनुसार अब एसके बागे महाविद्यालय कोलेबिरा में ही स्नातक के सभी खंडो की परीक्षा होगी. इस निर्णय के बाद छात्र-छात्राओं सहित पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ […]
कोलेबिरा़ : प्रखंड के एस बागे महाविद्यालय में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा शुक्रवार से प्रारंभ हो गयी. ज्ञात हो कि रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति के अनुसार अब एसके बागे महाविद्यालय कोलेबिरा में ही स्नातक के सभी खंडो की परीक्षा होगी. इस निर्णय के बाद छात्र-छात्राओं सहित पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी थी. अभी तक सिमडेगा में परीक्षा केंद्र बनने से यहां के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
24 जून हो सुबह 8.30 बजे से पहली पाली की परीक्षा प्रारंभ हुई. पहली पाली में आॅनर्स विषय के संस्कृत, हिंदी और इतिहास विषयों की परीक्षा हुई. इसमें कुल 128 विद्यार्थी शामिल हुए़ दूसरी पाली में आधुनिक भारतीय भाषा की परीक्षा दोपहर 1.30 से प्रारंभ हुई. इस पाली में कुल 314 छात्र उपस्थित रहे़