मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम

सिमडेगा : ग्राम सभा का अधिकार देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तथा समाहरणालय के निकट मुख्य पथ को लगभग डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. असीम हेरेंज व अलफोंस मुंडू के नेतृत्व में ग्रामीण लगभग 12 बजे समाहरणालय के निकट पहुंचे तथा मुख्य पथ को जाम कर दिया. ग्रामीण हाथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 12:53 AM

सिमडेगा : ग्राम सभा का अधिकार देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तथा समाहरणालय के निकट मुख्य पथ को लगभग डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. असीम हेरेंज व अलफोंस मुंडू के नेतृत्व में ग्रामीण लगभग 12 बजे समाहरणालय के निकट पहुंचे तथा मुख्य पथ को जाम कर दिया.

ग्रामीण हाथों में तख्तियां लिये हुए थे. प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीण ग्राम सभा को अधिकार देने, अवैध पत्थर खनन पर रोक लगाने, मनरेगा में बकाया मजदूरी का भुगतान करने, अवैध रूप से बालु ढुलाई पर रोक लगाने, खराब पड़े चापानलों की मरम्मत करने सहित कई मांगें कर रहे थे.

सड़क जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन बाद लगभग डेढ़ बजे जाम हटाया गया. इस अवसर पर सिरिल मिंज, फ्रांसिस मिंज, सुधीर मिंज, जेरोम मिंज, जेफरनियुस खाखा, बहामनी किड़ो, भलेरिया कुजूर, निलिमा मिंज, पूनम मिंज, बिरजिनिया टेटे के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version