शहीदों के सपनों को करें साकार
हूल दिवस पर आजसू का आह्वान सिमडेगा : आजसू पार्टी ने हूल दिवस मनाया. इस मौके पर झारखंड के वीर शहीदों को नमन किया गया.आजसू पार्टी के जिला संयोजक तिलका रमण की अगुवाई में जिला समिति, छात्र संघ, नगर समिति, महिला संघ, बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर तिलका […]
हूल दिवस पर आजसू का आह्वान
सिमडेगा : आजसू पार्टी ने हूल दिवस मनाया. इस मौके पर झारखंड के वीर शहीदों को नमन किया गया.आजसू पार्टी के जिला संयोजक तिलका रमण की अगुवाई में जिला समिति, छात्र संघ, नगर समिति, महिला संघ, बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर तिलका रमण ने कहा कि बलिदान एवं कुरबानियों के बाद झारखंड प्राप्त हुआ है.
सिदो-कान्हू जैसे वीर सपूतों ने झारखंड के लिए बलिदान दिया, जिसे याद करने की जरूरत है. हमें वीर शहीदों के सपनों को साकार करना होगा. वीर शहीदों ने जो सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए सभी वर्ग के लोगों को आगे आना होगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश्वर लोहरा, रवि नायक, मकसूदन यादव, बीरबल महतो, विक्रम महतो, रंथु लोहरा, रतन केसरी, सोनू रमण, राजन, प्रमोद कुल्लू, आशीष सिंह, अतीश कुमार,राधेश्याम महतो, दुर्गेश कुल्लू, दीपक महतो, भीम महतो, जगु,अतीश नायक, अमित केरकेट्टा, सुजीत बड़ाइक, राजा नायक,भोला सिंह, विकास कुमार,गोपाल साह, उत्तम कुल्लू, सोमारी देवी, सोनी देवी, संगीता केरकेट्टा,सुमन बा, शांति कुजूर,मालती सोरेंग, सीमा देवी, रोमी देवी व पार्वती देवी आदि उपस्थित थे.