वर्तमान स्थानीय नीति के आधार पर प्रमाण पत्र बनना शुरू

सिमडेगा़ : झारखंड सरकार द्वारा संकल्प संख्या 3198, दिनांक 14.4.2016 को घोषित स्थानीय नीति के आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत होना शुरू हो गया है. वर्तमान में घोषित स्थानीयता के तहत नये फार्म में आवेदन लिया जा रहा है. सरकार द्वारा नया फार्म भी उपलब्ध करा दिया गया है. सिमडेगा अंचल से उक्त आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 8:26 AM

सिमडेगा़ : झारखंड सरकार द्वारा संकल्प संख्या 3198, दिनांक 14.4.2016 को घोषित स्थानीय नीति के आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत होना शुरू हो गया है. वर्तमान में घोषित स्थानीयता के तहत नये फार्म में आवेदन लिया जा रहा है. सरकार द्वारा नया फार्म भी उपलब्ध करा दिया गया है. सिमडेगा अंचल से उक्त आधार पर ही प्रमाण पत्र बनना शुरू हो गया है.

सदर सीओ प्रवीण सिंह ने बताया कि वर्तमान में घोषित स्थानीय नीति के तहत नये आवेदन में प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. वर्तमान में ऑनलाइन प्रमाण पत्र नहीं बनने की स्थिति में ऑफ लाइन ही प्रमाण पत्र बनाया जायेगा.

नये फार्म को प्रज्ञा केंद्र में उपलब्ध करा दिया गया है. श्री सिंह ने बताया कि अब एक ही प्रमाण पत्र हर तरह के काम में मान्य होगा. जारी प्रमाण पत्र संबंधित व्यक्ति के जीवन काल तक सभी कार्यों के लिये मान्य होगा. प्रमाण पत्र अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से जारी किया जा रहा है. सीओ प्रवीण सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जिस व्यक्ति के पास भूमि नहीं है, उनके समर्थन में अगर ग्राम सभा अनुशंसा करती है, तो वैसे व्यक्ति को भी प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version