मांगों को लेकर कांग्रेस का धरना
बानो़ :विभिन्न मांगों को लेकर बानो प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस प्रखंड समिति के तत्ववाधान में सोमवार को धरना दिया गया़ धरना के बाद बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया़ धरना में शामिल कांग्रेसियों ने सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति का विरोध किया़ साथ ही वन अधिकार अधिनियम 2006 को लागू करने की मांग की. इसके […]
बानो़ :विभिन्न मांगों को लेकर बानो प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस प्रखंड समिति के तत्ववाधान में सोमवार को धरना दिया गया़ धरना के बाद बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया़
धरना में शामिल कांग्रेसियों ने सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति का विरोध किया़ साथ ही वन अधिकार अधिनियम 2006 को लागू करने की मांग की. इसके अलावा बाकुटोली कमडारा से बानो चौक तक बनी सड़क के प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की गयी़ धरना में पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकडा, रामनरायण रोहिल्ला, रावेल लकड़ा, विक्सल कोनगाड़ी, अनूप लकडा, सिलास टेटे, अजीत कडुंलना सहित कई लोग मौजूद थे़