भाजपा ने मनायी डॉ श्यामा मुखर्जी की जयंती
सिमडेगा : विधायक विमला प्रसाद के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी़ इस मौके पर विधायक विमला प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थीं. विधायक सहित सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया़ विधायक ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों […]
सिमडेगा : विधायक विमला प्रसाद के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी़ इस मौके पर विधायक विमला प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थीं. विधायक सहित सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया़ विधायक ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है.
डॉ मुखर्जी शिक्षाविद, चिंतक, राजनेता एवं जनसंघ के संस्थापक थे. जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांत एवं नीतियों पर चल कर ही आज केंद्र एवं देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकार है. विधायक प्रतिनिधि दीपक पुरी ने कहा कि डॉ मुखर्जी के विचार धारा को अपने अंदर समाहित करें, ताकि उनके विचारों को हम आम जनता तक पहुंचा सकें. अनूप प्रसाद ने कहा कि हमें डॉ मुखर्जी के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मण बड़ाइक, पूर्व सांसद प्रतिनिधि लीलू राम अग्रवाल, संजीत यादव, रमेश प्रसाद, संजय समीर सिंधिया, धनंजय केसरी, रवींद्र राम, सोनी वर्मा, राजमनी प्रधान, मुकेश मिश्रा, हीरा राम, संजय पठान, नवीन सिंह, कमला कुमारी, सत्यनारायण व सुशीला देवी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.