ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह के साथ निकली रथ यात्रा
केरसई में मारपीट सिमडेगा. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह के साथ रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा के अवसर पर कोलेबिरा में मेला का आयोजन किया गया. मेले में खेल तमाशा व झूला के अलावा अन्य मनोरंजन के साधन भी हैं. यहां पर रथयात्रा भंवर पहाड़ से निकाली गयी. केरसई में रथयात्रा के दौरान मारपीट […]
केरसई में मारपीट
सिमडेगा. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह के साथ रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा के अवसर पर कोलेबिरा में मेला का आयोजन किया गया. मेले में खेल तमाशा व झूला के अलावा अन्य मनोरंजन के साधन भी हैं. यहां पर रथयात्रा भंवर पहाड़ से निकाली गयी. केरसई में रथयात्रा के दौरान मारपीट की घटना सामने आयी है. बाघडेगा भंडार टोली से रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा समिति के लोगों ने बताया कि मेले में रोशन तिर्की व विनय तिर्की कुंबटोली निवासी ने हॉकी स्टीक से रथ समिति के टिंकु पंडा के सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया़ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. दोनों पक्ष से पुलिस बात कर रही है. इधर,जलडेगा के परबा, कोनेमेरला, जलडेगा में रथयात्रा निकाली गयी.
जलडेगा बस्ती में जगन्नाथ मंदिर के पंडित पोछो पति महाराज द्वारा पूजा-अर्चना कर विग्रहों को रथ में स्थापित किया गया. कोनेमेरला सरदार टोली में पंडित संतोष दुबे, परबा में पंडित युगल किशोर नाग द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. कुरडेग में भी रथ यात्रा निाकली गयी. बीरू में जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकली. केरसई के बाघडेगा में भी धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गयी. बाघडेगा में मेला का आयोजन किया गया. गरजा के राधा कृष्ण मंदिर से रथ यात्रा निकली. कुल्लूकेरा में मंदिर परिसर से रथयात्रा निकाली गयी. रथ यात्रा गांव के मुख्य पथों से होते हुए मौसीबाड़ी तक पहुंची.