11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से निकली रथ यात्रा

सीआरपीएफ के जवानों ने भी निकाली रथ यात्रा सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकाली गयी. शहरी क्षेत्र के निकट स्थित टुकुपानी जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकाली गयी. सुबह मंदिर परिसर में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. यहां पंडित सतीश पाठक […]

सीआरपीएफ के जवानों ने भी निकाली रथ यात्रा
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकाली गयी. शहरी क्षेत्र के निकट स्थित टुकुपानी जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकाली गयी.
सुबह मंदिर परिसर में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. यहां पंडित सतीश पाठक ने विधि विधान से पूजा-अर्चना करायी. पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रहों को रथ पर आरूढ़ कराया गया़ इस वर्ष रथ को आकर्षक बनाया गया़ रथ यात्रा टुकुपानी से निकल कर खैरन टोली, भट्ठी टोली, नीचे बाजार व अपर बाजार होते हुए शहरी क्षेत्र के राम जानकी मंदिर पहुंची. खैरन टोली तथा भट्ठी टोली में रथ को रोक कर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
भट्ठी टोली से लेकर अपर बाजार तक विभिन्न स्थलों पर रथ को रोक कर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाये. इस दौरान पूरा शहर हरि बोल के जयकारे से गूंज रहा था. शहरी क्षेत्रों से गुजरते हुए रथ यात्रा राम जानकी मंदिर पहुंची. यहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन किये व आरती उतारी.
इसके बाद प्रभु के विग्रहों को मौसीबाड़ी राम जानकी मंदिर में विश्राम दिया गया. रथयात्रा के दौरान एक युवक युवक घायल हो गया. युवक का पैर रथ के चक्का के नीचे आ गया था. उसे राउरकेला ले जाया गया है.
इधर, सीआरपीएफ 94 बटालियन द्वारा भी सीआरपीएफ कैंप से रथ यात्रा निकाली गयी. ट्रक पर भगवान जगन्नाथ स्वामी के साथ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रहों को विराजमान किया गया.
ट्रक को भव्य तरीके से सजाया गया. सीआरपीएफ के कमांडेंट मुकेश कुमार के नेतृत्व में निकली रथयात्रा पूरे शहर की परिक्रमा करने के बाद पुन: कैंप में पहुंची. मुकेश कुमार ने बताया कि 94 बटालियन की स्थापना पुरी में ही हुई थी, इसलिए हर साल वे लोग रथयात्रा निकालते हैं.
रथयात्रा के दौरान सीआरपीएफ के जवान भक्ति गीतों पर झूम रहे थे. इधर, टुकुपानी मंदिर से लेकर राम जानकी मंदिर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. रथयात्रा के दौरान पैदल जवान के अलावा क्यूआरटी के जवान भी शामिल थे.
बानो़ कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ व बानो प्रखंड के हुरदा में धूमधाम से रथयात्रा निकाली गयी़ भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रहों को रथ पर आरूढ़ कर जगन्नाथ मंदिर से मौसीबाड़ी पहुंचाया गया़ लचरागढ़ में रथयात्रा मनमोहन पंडा के आवास स्थित जगन्नाथ मंदिर से आरंभ किया गया.
इसके बाद रथयात्रा मुख्य चाौक, मारवाड़ी मुहल्ला होते हुए मौसीबाड़ी पहुंचा. इससे पूर्व मंदिर में भगवान के विग्रहों की पूजा-अर्चना किया गया. लचरागढ़ सीआरपीएफ कैंप में भगवान के विग्रहों की पूजा-अर्चना की गयी. बानो प्रखंड के हुरदा में रथयात्रा भगवान जगन्नाथ के मंदिर से शुरू हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें