कावेरी दल ओवरऑल चैंपियन

सिमडेगा : केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज उपस्थित थे.विद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि को बुके देकर व स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया. एसपी श्री मिंज खेल झंडा फहराया. गंगा, जमुना, कृष्णा व कावेरी दल के विद्यार्थियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 6:20 AM

सिमडेगा : केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज उपस्थित थे.विद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि को बुके देकर व स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया.

एसपी श्री मिंज खेल झंडा फहराया. गंगा, जमुना, कृष्णा व कावेरी दल के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया. वर्ग नौ की छात्र निकिता कंडुलना ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलायी. इस अवसर पर एसपी श्री मिंज ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है.

साथ ही अनुशासन का भी विकास होता है. इस अवसर पर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एसपी असीम विक्रांत मिंज द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. 11 स्वर्ण, 11 रजत एवं 10 कांस्य जीत कर कावेरी दल ओवर ऑल चैंपियन बना. वहीं नौ स्वर्ण, नौ रजत एवं 11 कांस्य पदक जीत कर गंगा दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य बीएन शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभायी है. इस अवसर पर सौ मीटर रेस, आठ सौ मीटर रेस, 50 मीटर रेस, लंबी कूद, मेंढक रेस, चम्मच रेस,गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, टेनिस बॉल, बोरा रेस, बिस्कुट रेस के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी.

Next Article

Exit mobile version