सड़क बनाने का निर्देश

ठेठइटांगर : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने ठेठइटांगर भ्रमण के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की वार्डन निर्मला कुमारी ने स्कूल की विभिन्न समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. वार्डन ने कहा कि रास्ता नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. शिक्षिकाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 8:52 AM
ठेठइटांगर : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने ठेठइटांगर भ्रमण के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की वार्डन निर्मला कुमारी ने स्कूल की विभिन्न समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. वार्डन ने कहा कि रास्ता नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है.
शिक्षिकाओं को दूसरे रास्ते से होकर आना पड़ता है, जिससे वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं. उपायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिया कि ग्राम सभा आयोजित कर मुख्य पथ से विद्यालय तक सड़क बनाने की प्रक्रिया आरंभ करें. बिजली की समस्या की भी जानकारी दी गयी.
बताया गया कि विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण परेशानी होती है. उपायुक्त ने 15 दिनों के अंदर जेनरेटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही पेयजल समस्या को दूर करने के लिए कार्यपालक अभियंता को फोन पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस अवसर पर मुख्य रूप से डीएफओ ताजवीर भगत, जिला सामाजिक वाणिकी पदाधिकारी निरंजन प्रसाद देव, रेंजर सुरेश राम, गौर सिंह मुंडा, बीडीओ हरि उरांव व थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version