खाते से अवैध निकासी!

कुरडेग :केरसई प्रखंड के टांगरटोली निवासी सुकंती देवी के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से अवैध रूप से निकासी का मामला प्रकाश में आया है. अज्ञात द्वारा खाते से पूरे पैसे की निकासी कर खाता बंद भी करा दिया गया है. इस संबंध में खाताधारी सुकंती देवी ने बताया कि 18 मार्च 2016 को उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 8:55 AM
कुरडेग :केरसई प्रखंड के टांगरटोली निवासी सुकंती देवी के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से अवैध रूप से निकासी का मामला प्रकाश में आया है. अज्ञात द्वारा खाते से पूरे पैसे की निकासी कर खाता बंद भी करा दिया गया है.
इस संबंध में खाताधारी सुकंती देवी ने बताया कि 18 मार्च 2016 को उसके खाते में 45232 रुपये थे. 21 अप्रैल को सुकंती देवी ने 20 हजार रुपये की निकासी की थी. इसके बाद आठ जुलाई को जब सुकंती देवी पैसे निकासी के लिए बैंक पहुंची, तो बताया गया कि 25 अप्रैल को उसके खाते से 20 हजार रुपये एवं 13 मई को भी रुपये की निकासी कर ली गयी है. साथ ही खाता बंद करने का आवेदन देकर खाता बंद करा दिया गया है. इस संबंध में सुकंती देवी ने कुरडेग थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.इधर बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक ने कहा है कि पास बुक व निकासी परची की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version