परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा को सफल बनायें : उपाध्यक्ष
11 से 24 तक चलेगा कार्यक्रम सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाावधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का उदघाटन किया गया. उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ […]
11 से 24 तक चलेगा कार्यक्रम
सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाावधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का उदघाटन किया गया. उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन जिप उपाध्यक्ष श्री मांझी ने किया. उन्होंने कहा कि परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा को सफल बनायें.
यह कार्यक्रम सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना का लाभ सभी लोगों तक पहुंचना चाहिए. परिवार नियोजन का जम कर प्रचार प्रसार करें, ताकि जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके. सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ ने कहा कि कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाना है.
इस कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन को लेकर जो लक्ष्य दिया गया है, उसे हर हाल में प्राप्त करना है. प्रत्येक प्रखंड में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रखंडवार उपलब्धि हासिल करने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक काम करना होगा. डॉ अशरफ ने कहा कि कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा लोगों को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक करें.
इस मौके पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अखिलेश भगत, डॉ आनंद खाखा, डॉ अध्ययन शरण व अनिल बरवा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
