अधूरी व लंबित योजनाओं को पूर्ण करें : कड़िया

मंथन: समाहरणालय सभागार में हुई सर्तकता व निगरानी समिति की बैठक सिमडेगा : जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद कड़िया मुंडा अध्यक्षता में की गयी. श्री मुंडा ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि अधूरी व लंबित योजनाओं को पूर्ण करें. इसमें कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लोगों को अपने-अपने विभाग से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 12:01 AM
मंथन: समाहरणालय सभागार में हुई सर्तकता व निगरानी समिति की बैठक
सिमडेगा : जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद कड़िया मुंडा अध्यक्षता में की गयी. श्री मुंडा ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि अधूरी व लंबित योजनाओं को पूर्ण करें. इसमें कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लोगों को अपने-अपने विभाग से अधिक से अधिक लाभ दें.
जिले के सभी अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें. क्षेत्र में चलाये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी संबंधित प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को अवश्य दें. बहानेबाजी से अधिकारी बाज आयें तथा एक-दूसरों पर दोषारोपण बंद करें.
सांसद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में मनरेगा के तहत 200 प्रतिशत कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें ग्रामीणों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जायेगा. जिले के बीएसएनएल टावर को शतप्रतिशत पूर्ण कर पूरी तरह नेटवर्क दी जायेगी. सांसद ने कहा कि अधिकारी सही तरीके से कार्य कर ग्रामीणों को कृषि के क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ देने का प्रयास करें. समीक्षा के क्रम में पथ निर्माण में इरकॉन कंपनी द्वारा लापरवाही बरते जाने का मामला प्रकाश में आया. विधायक विमला प्रधान ने भी इरकॉन कंपनी के कार्यों की निंदा की.
बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता को शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से जलापूर्ति का निर्देश दिया गया. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रखंडों में अपूर्ण स्वास्थ्य उपकेंद्र को तीन महीने में पूर्ण कर विशेष प्रमंडल को हैंडओवर करने को कहा गया. काम सही तरीके से नहीं करने वाले को काली सूची में डाल कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सांसद श्री मुंडा ने दिया.
विधायक पौलूस सुरीन ने पेयजल विभाग द्वारा निर्मित शौचालय के निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किये जाने का मामला उठाया. उपायुक्त ने इस पर कहा कि इसकी जांच विभागीय स्तर पर की जायेगी. जिले में मनरेगा के तहत किये गये कार्यों की श्री मुंडा ने सराहना की.

Next Article

Exit mobile version