दो युवतियों सहित तीन लोगों की हो गयी मौत

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के खैरनटोली में सड़क दुर्घटना में दो युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना बुधवार अहले सुबह लगभग पांच की है. उक्त तीनों टुकुपानी में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर कार से लौट रहे थे. इसी क्रम में यह घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, ठेठइटांगर थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 12:01 AM
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के खैरनटोली में सड़क दुर्घटना में दो युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना बुधवार अहले सुबह लगभग पांच की है. उक्त तीनों टुकुपानी में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर कार से लौट रहे थे.
इसी क्रम में यह घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के टुकुपानी स्कूल टोली में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए पालकोट निवासी ममता कुमारी , सुमन कुमारी व डीपीटोली निवासी विनोद सिंह मंगलवार की रात गये थे.
बुधवार को अहले सुबह उक्त तीनों कार(जेएच 01एएच-8973) से डीपाटोली लौट रहे थे. इसी क्रम में खैरनटोली मुख्य पथ पर मवेशी को बचाने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया. परिणाम स्वरूप कार एक विद्युत पोल को टक्कर मारती हुई एक चबूतरा से टकरा गयी. इस घटना में विनोद सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि ममता कुमारी व सुमन कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं चालक विकास बड़ाइक भी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते हुए पुलिस घटना स्थल पहुंची.
पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने ममता एवं सुमन की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया, किंतु रास्ते में ही उक्त दोनों की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही विधायक विमला प्रधान अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली.पुलिस ने शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version