कांग्रेस पार्टी का धरना

कोलेबिरा : प्रखंड के रणबहादुर सिंह चौक के समीप प्रखंड कांग्रेस समिति के सदस्यों ने गुरुवार को धरना दिया. धरना के माध्यम से वर्तमान झारखंड सरकार की झारखंड विरोधी, आदिवासी-मूलवासी विरोधी अध्यादेशों एवं नीतियों को निरस्त करने की मांग की गयी. वर्तमान स्थानीय नीति को अविलंब निरस्त करने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 को प्रभावी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 9:33 AM
कोलेबिरा : प्रखंड के रणबहादुर सिंह चौक के समीप प्रखंड कांग्रेस समिति के सदस्यों ने गुरुवार को धरना दिया. धरना के माध्यम से वर्तमान झारखंड सरकार की झारखंड विरोधी, आदिवासी-मूलवासी विरोधी अध्यादेशों एवं नीतियों को निरस्त करने की मांग की गयी.
वर्तमान स्थानीय नीति को अविलंब निरस्त करने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 को प्रभावी एवं सरल बनाते हुए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक अनाज वितरण सुनिश्चित करने, कोलेबिरा को अनुमंडल एवं लसिया को प्रखंड का दर्जा देने सहित अन्य मांग रखी गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष रामनारायण सिंह रोहिल्ला, जिला उपाध्यक्ष विक्सल कोंगाड़ी, बेंजामिन लकडा, प्रखंड अध्यक्ष सुनील खड़िया, निकोदिन लुगुन, रावेल लकडा, दोमनीक टेटे, रोश प्रतिमा सोरेंग, जोलेन जोजो, उर्मिला केरकेट्टा, विरंजन बाड़ा, सुशील लकडा व रोबिस टेटे सहित अन्य उपस्थित थे.