मछकटा में एक सप्ताह से टिके हैं हाथी

कुरडेग(सिमडेगा) : कुरडेग थाना क्षेत्र के मछकटा एवं बंडाटोली में जंगली हाथियों का उत्पात एक सप्ताह से जारी है. 20-25 की संख्या में जंगली हाथी उक्त क्षेत्र में टिके हैं. रात होते ही हाथी गांव में प्रवेश कर जाते हैं और तबाही मचाते हैं. हाथियों के इस उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं तथा रातजगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 7:59 AM

कुरडेग(सिमडेगा) : कुरडेग थाना क्षेत्र के मछकटा एवं बंडाटोली में जंगली हाथियों का उत्पात एक सप्ताह से जारी है. 20-25 की संख्या में जंगली हाथी उक्त क्षेत्र में टिके हैं. रात होते ही हाथी गांव में प्रवेश कर जाते हैं और तबाही मचाते हैं. हाथियों के इस उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं तथा रातजगा करने को विवश हैं. ग्रामीणों के अनुसार, वन विभाग उदासीन बना हुआ है.

सूचना के बाद भी विभागीय पदाधिकारी उक्त गांव की सुध नहीं ले रहे हैं. अब तक हाथियों ने कई घरों को ध्वस्त कर दिया तथा अनाज खा गये. हाथियों द्वारा खेत में लगी फसल भी बरबाद की जा रही है. इस घटना से ग्रामीण परेशान हैं. जंगली हाथियों से परेशान ग्रामीण सोमवार को वन विभाग के कार्यालय पहुंचे, किंतु कार्यालय में कोई भी कर्मी मौजूद नहीं थे.

विभागीय पदाधिकारियों के नहीं मिलने पर गुस्साये ग्रामीण थाने पहुंचे और थाना परिसर में ही धरना पर बैठ गये. पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत की और हाथियों को भगाने की गुहार लगायी. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों को देंगे. प्रभावितों में ग्रेस मिंज, दोमनिक मिंज, जोहन खेस,अनिल लकड़ा, स्वाति मिंज, रूबेन मिंज, सिलबिना तिर्की, पुष्पा तिर्की,फुलजेंस खेस व प्रमिला तिर्की सहित अन्य शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version