निर्देश का नहीं हो रहा है अनुपालन
कोलेबिरा़ कोलेबिरा अंचल प्रशासन द्वारा 25 जुलाई से लावारिस मवेशियों को पकड़ने का आदेश जारी किया गया था. उक्त आदेश का प्रखंड मुख्यालय में भी अनुपालन नहीं हो रहा है. उपायुक्त द्वारा भी जिला स्तर पर लावारिस मवेशियों को पकड़ने का आदेश जारी किया गया था. ज्ञात हो कि लाउडस्पीकर एवं पोस्टर के माध्यम से […]
कोलेबिरा़ कोलेबिरा अंचल प्रशासन द्वारा 25 जुलाई से लावारिस मवेशियों को पकड़ने का आदेश जारी किया गया था. उक्त आदेश का प्रखंड मुख्यालय में भी अनुपालन नहीं हो रहा है. उपायुक्त द्वारा भी जिला स्तर पर लावारिस मवेशियों को पकड़ने का आदेश जारी किया गया था.
ज्ञात हो कि लाउडस्पीकर एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी थी की खेती एवं सड़क दुर्घटना के मद्देनजर अपने पालतु मवेशियों को घर में बांध कर रखें अथवा उनकी चरवाही करें. आदेश को नहीं मानने के बाद 25 जुलाई से पशुओं को पकड़ कर रखने एवं दो दिन के बाद सिमडेगा भेज कर नीलाम करने की बात कही गयी थी, किंतु 26 जुलाई गुजर जाने के बाद भी अभी तक मवेशियों को पकड़ने का कार्य शुरू नहीं किया गया है. लावारिस मवेशियों के कारण के किसानों की खेत में लगी सब्जी व धान के बिचड़े को नुकसान पहुंच रहा है.