सिमडेगा : एक सप्ताह से बच्चा लापता

सिमडेगा : बांसजोर थाना क्षेत्र के जामडीह रासाटोली निवासी जोहन सोरेंग का पुत्र सचित सोरेंग (12) एक सप्ताह से लापता है. सचित सोरेंग दो माह पूर्व ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के मदारोंवा टांगरटोली स्थित अपने जीजा राजेश कुजूर के घर गया था. एक सप्ताह पूर्व नयी साइकिल लेकर निकला था, किंतु इसके बाद से लापता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 6:03 AM
सिमडेगा : बांसजोर थाना क्षेत्र के जामडीह रासाटोली निवासी जोहन सोरेंग का पुत्र सचित सोरेंग (12) एक सप्ताह से लापता है. सचित सोरेंग दो माह पूर्व ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के मदारोंवा टांगरटोली स्थित अपने जीजा राजेश कुजूर के घर गया था. एक सप्ताह पूर्व नयी साइकिल लेकर निकला था, किंतु इसके बाद से लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. उसके परिजनों से आग्रह किया है कि जिसे भी उक्त बच्चे के बारे में कुछ पता चले मोबाइल नंबर 9939336768 पर सूचना दे.

Next Article

Exit mobile version