17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता पर चर्चा

सिमडेगा : उप विकास आयुक्त कार्यालय में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक डीडीसी विजय कुमार मुंजनी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंडों में दो अगस्त तक प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता करा […]

सिमडेगा : उप विकास आयुक्त कार्यालय में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक डीडीसी विजय कुमार मुंजनी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंडों में दो अगस्त तक प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता करा ली जायेगी. बालक वर्ग में अंडर 14 एवं अंडर 17 एवं बालिका वर्ग में अंडर 17 ग्रुप में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आठ अगस्त से 11 अगस्त के बीच करने का निर्णय लिया गया, जिसमें प्रखंड स्तर की विजेता टीमें भाग लेंगी. जिला स्तर पर जो टीम विजयी होगी, उसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अलबर्ट एक्का स्टेडियम व संत मेरीज उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

इस प्रतियोगिता में झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय ही भाग लेंगे. प्रभारी जिला खेल प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. बैठक में वीणा केरकेट्टा को संयोजक एवं मनोज कोनबेगी को प्रशिक्षक बनाया गया. बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक दंडाधिकारी मयंक भूषण, प्रतिमा बरवा, मरियानुस एक्का,सिसिलिया तिर्की,अब्राह्म केरकेट्टा व पीटर किंडो सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें