स्तनपान के पति जागरूकता बढ़ायें
आयोजन. नगर भवन में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम, उपायुक्त ने कहा सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विजय कुमार सिंह ने किया. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि स्तनपान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने […]
आयोजन. नगर भवन में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम, उपायुक्त ने कहा
सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विजय कुमार सिंह ने किया. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि स्तनपान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है.
विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने कहा कि स्तनपान के क्या-क्या लाभ हैं, इसकी जानकारी लोगों को दें. इस कार्य में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं व सहायिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से स्तनपान को लेकर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलायें. गर्भवती माता एवं नवजात शिशु के लिए जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उसका लाभ अंतिम व्यक्ति पहुंचाना सुनिश्चित करें.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इसलामुल हक ने मुख्यमंत्री लाडली योजना व गर्भवती माताओं के लिए चलायी जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश अग्रवाल , पूर्व सांसद प्रतिनिधि लीलू राम अग्रवाल समेत डॉ आनंद खाखा, डॉ सुषमा के अलावा कई प्रखंडों के बीडीओ, सीडीपीओ व आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं और सहायिकाएं उपस्थित थीं.