सड़क दुर्घटना में होटल संचालक की मौत
कोलेबिरा़ : कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ पर सोमवार को नवाटोली के सिंह लाइन होटल के समीप सड़क दुर्घटना में राजीव रंजन नामक 32 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. सुबह 8.30 बजे रंजन होटल के संचालक राजीव रोज की तरह मोटरसाइकिल (जेएच 01जी-2892) से घर से अपने होटल जा रहे थे. मोटरसाइकिल में उनके होटल […]
कोलेबिरा़ : कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ पर सोमवार को नवाटोली के सिंह लाइन होटल के समीप सड़क दुर्घटना में राजीव रंजन नामक 32 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. सुबह 8.30 बजे रंजन होटल के संचालक राजीव रोज की तरह मोटरसाइकिल (जेएच 01जी-2892) से घर से अपने होटल जा रहे थे. मोटरसाइकिल में उनके होटल का एक कर्मचारी भी बैठा था. होटल के समीप सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक (एमएच19जेड-5392) से उनकी सीधी टक्कर हो गयी.