हाथी के उत्पात से प्रभावित लोगों को मिला मुआवजा
ठेठइटांगर : जंगली हाथी से प्रभावित हुए लोगों के बीच प्रखंड कार्यालय परिसर में वन विभाग द्वारा मुआवजा का वितरण किया गया. इस मौके पर रेंजर गौर सिंह मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित थे. करीब डेढ़ दर्जन प्रभावितों को मुआवजा दिया गया. जिन्हें मुआवजा दिया गया है, उनमें दुबराज सिंह, वैसाखू मांझी, रामदेव मांझी, एतवा […]
ठेठइटांगर : जंगली हाथी से प्रभावित हुए लोगों के बीच प्रखंड कार्यालय परिसर में वन विभाग द्वारा मुआवजा का वितरण किया गया. इस मौके पर रेंजर गौर सिंह मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित थे. करीब डेढ़ दर्जन प्रभावितों को मुआवजा दिया गया. जिन्हें मुआवजा दिया गया है, उनमें दुबराज सिंह, वैसाखू मांझी, रामदेव मांझी, एतवा मांझी, एमेलदा डुंगडुंग, सुशीला एक्का, विश्राम टेटे, मंगा किड़ो, मरिया गोरेथी, पावल सुरीन, सिलवेस्तर केरकेट्टा, तारामनी देवी, रोवेल कुल्लू, सुबोध कुल्लू, सुनीता टेटे, कल्याण टेटे, सुभाष केरकेट्टा व जोहन टेटे आदि शामिल हैं.