सिमडेगा ने बांसजोर को 5-0 से हराया

खेलकूद. सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता सिमडेगा : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन विधायक विमला प्रधान, नप अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी व उपाध्यक्ष संतोष देवी ने किया. टूर्नामेंट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 7:39 AM
खेलकूद. सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता
सिमडेगा : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
टूर्नामेंट का उदघाटन विधायक विमला प्रधान, नप अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी व उपाध्यक्ष संतोष देवी ने किया. टूर्नामेंट में अंडर 17 बालक वर्ग में बोलबा ने पाकरटांड को 1-0 से तथा सिमडेगा ने बंसजोर को 5-0 से पराजित किया. अंडर 14 बालक वर्ग में सिमडेगा ने बांसजोर को 5-0 से तथा पाकरटांड ने केरसइ को 2-1 से पराजित कर दिया.
इसी प्रकार बोलबा ने ठेठाइटंगर को ट्राइबेकर में 4-3 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. 10 अगस्त को सुबह सात बजे अंडर 17 बालक वर्ग का सेमीफाइनल सिमडेगा और कुरडेग के बीच खेला जायेगा. नौ बजे से बालिका वर्ग का मैच भी होगा. मैच को सफल बनाने में मो मोख्तार, सोनू ग्वाला, बासुदेव उरांव, दीपक, महेंद्र ग्वाला, रंजन डुंगडुंग, समीर किड़ो, मो रिजवान के अलावा अन्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष संतोष देवी, दुर्गविजय सिंह देव, डीपीओ गणौरी मोची , जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, हॉकी सिमडेगा के ओपी अग्रवाल , एमानुएल कुजूर , निकोडिन लुगुन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version