किसानों को कृषि यंत्र दिये गये

सिमडेगा : जिला भूमि संरक्षण कार्यालय परिसर में कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण किया गया. आयोजित कृषि यंत्र वितरण शिविर में मुख्य अतिथि जिला परिषद बोर्ड के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य पुष्पासमद व रोजालिया शांता कंडूलना उपस्थित थे. शिविर में 15 किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 4:50 AM

सिमडेगा : जिला भूमि संरक्षण कार्यालय परिसर में कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण किया गया. आयोजित कृषि यंत्र वितरण शिविर में मुख्य अतिथि जिला परिषद बोर्ड के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य पुष्पासमद व रोजालिया शांता कंडूलना उपस्थित थे.

शिविर में 15 किसानों को अनुदानित दर पर महिंद्रा ट्रैक्टर, नौ किसानों को पंप सेट, एक किसान को राइस मील यंत्र, तीन किसानों को धान कटनी मशीन दिया गया. जिन्हें कृषि यंत्र दिया गया इसमें जितेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, रजनीकांत प्रसाद, सीमा देवी, डमरू राम, राम साय मांझी, शिव कुमार दूबे, बुद्धेश्वर प्रधान,अनमोल तिर्की, नीरज बरला, इमोथियुस खाखा, कलिंद्र प्रसाद,विजय खेस, जितेंद्र कुमार नाथ, परशु राम सिंह, राजेंद्र सिंह, मिथलेश सिंह, बसंत लोहरा, अशोक साव, संदीप बुढ़, अजीत बा, विजय जायसवाल, एनेम केरकेट्टा, नरेंद्र साहू, संजय कुमार गुप्ता, सलीम हेरेंज, मेनन हेरेंज आदि शामिल हैं. कार्यक्रम में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय आनंद, शुभम इंटरप्राइजेज के संचालक सुनील कुमार, भागीरथ ठाकुर, अभय सिंह, सुजीत कुमार, अनिल किंडो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version