अधिकार के लिए आगे आयें : दुलाल

सिमडेगा : नगर परिषद कार्यालय के समीप अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में भुइयां समाज के लोगों ने गुरुवार को धरना दिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह भुइयां समाज कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 7:37 AM
सिमडेगा : नगर परिषद कार्यालय के समीप अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में भुइयां समाज के लोगों ने गुरुवार को धरना दिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह भुइयां समाज कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां उपस्थित थे.
धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने अधिकार के लिए समाज के लोगों का आगे आना होगा. संगठन को मजबूत बनाना होगा. उन्होंने कहा कि सर्वे में भुइयां जाति के कुछ लोगों को पाइका का दरजा देकर एससी का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है, जबकि उक्त समाज के लोग भी भुइयां जाति के ही हैं. उन्हें भी एससी का प्रमाण पत्र मिलना चाहिए, किंतु सर्वे में की गयी लापरवाही के कारण भुइयां जाति को खमियाजा भुगतना पड़ रहा है.
श्री भुइयां ने कहा कि समाज के लोग एकजुटता का परिचय देते हुए संघर्ष करने के लिए तैयार रहें, ताकि अपने हक को प्राप्त किया जा सके. धरना के बाद दुलाल भुइयां सहित समाज के अन्य लोगों ने उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा तथा वस्तु स्थिति से अवगत कराया. धरना में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सहरू सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, रामकृष्ण सिंह, शिवनारायण राम कोटवार, सुधराज नाइक, रामकुमार राय कोटवार, कृष्णा राय कोटवार, नीलांबर सिंह व परमानंद सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version