Advertisement
बच्चों को प्रोत्साहित करें शिक्षक
सिमडेगा : सेंट मरीज उच्च विद्यालय के सभागार में जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में बच्चों ने स्थायी खाद्य सुरक्षा की संभावना एवं चुनौतियां विषय पर अपनी प्रस्तुति दी. सेमिनार में कई उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी […]
सिमडेगा : सेंट मरीज उच्च विद्यालय के सभागार में जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में बच्चों ने स्थायी खाद्य सुरक्षा की संभावना एवं चुनौतियां विषय पर अपनी प्रस्तुति दी. सेमिनार में कई उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो मुख्य रूप से उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है तथा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि बच्चों को इस प्रकार के आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. साथ ही शिक्षकों को बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए.
प्रतिभागियों ने लिखित परीक्षा में भी भाग लिया.विज्ञान सेमिनार में प्रस्तुति के आधार पर सेंट मेरीज उच्च विद्यालय सामटोली को प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय बोलबा को द्वितीय एवं एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.सेमिनार में मुख्य रूप से फादर जोन तिर्की, डॉ दिलीप रवानी,मो सफी अहमद, आभा एक्का, किशोरी केरकेट्टा, ए केरकेट्टा, भूषण नायक, अनुज बक्शी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका अमरेंद्र कुमार सिंह व मणि कुमार साहू ने निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement