चरित्र निर्माण ही है शिक्षा का लक्ष्य: फादर किसाला
तुरबुंगा में विद्यालय भवन का उदघाटन कोलेबिरा : संत ऑरनॉल्ड उच्च विद्यालय तुरबुंगा में नये विद्यालय भवन का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर परीक्षाफल भी वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में रोम से आये एसवीडी फादर रॉबर्ट किसाला वाइस जेनरल उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत फादर रॉबर्ट किसाला ने संत ऑरनॉल्ड की […]
तुरबुंगा में विद्यालय भवन का उदघाटन
कोलेबिरा : संत ऑरनॉल्ड उच्च विद्यालय तुरबुंगा में नये विद्यालय भवन का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर परीक्षाफल भी वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में रोम से आये एसवीडी फादर रॉबर्ट किसाला वाइस जेनरल उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत फादर रॉबर्ट किसाला ने संत ऑरनॉल्ड की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने कहा कि एसवीडी समाज विश्व के 75 देशों में कार्य कर रहा है.
उक्त समाज का मुख्य कार्य समाज सेवा, शिक्षा का प्रचार-प्रसार एवं अच्छी चिकित्सा सेवा देना है. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप शिक्षा ग्रहण करें. शिक्षा का अंतिम लक्ष्य चरित्र निर्माण है.
इससे पूर्व विद्यालय प्रधान फादर अनसेलेम केरकेट्टा ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं सारूबेड़ा से आये छात्रों के अभिभावक एवं माता-पिता ने भी आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. मंच संचालन हीरालाल साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन रजत सोरेंग ने किया. मौके पर फादर पीटर डिकोना, जोसेफ पेरूअबिल, सिस्टर जोजिर्ना, दुलारी केरकेट्टा, फिलेंद्र खड़िया, एलिजाबेथ टेटे, दीपक पंकज, फुलजेम्स डुंगडुंग, सिप्रियन व जगजीत के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.