पुरोहित ईश्वर के करीब होते हैं : बिशप बरवा
दो उपयाजकों का पुरोहिताभिषेक संपन्न कराया गया सिमडेगा : प्रखंड के सलगापोछ चर्च में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. इस अवसर पर दो उपयाजक सलगापोछ निवासी अनिल केरकेट्टा एवं बाजारटोली सलगापोछ निवासी बेंजामिन डुंगडुंग का पुरोहित […]
दो उपयाजकों का पुरोहिताभिषेक संपन्न कराया गया
सिमडेगा : प्रखंड के सलगापोछ चर्च में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. इस अवसर पर दो उपयाजक सलगापोछ निवासी अनिल केरकेट्टा एवं बाजारटोली सलगापोछ निवासी बेंजामिन डुंगडुंग का पुरोहित अभिषेक संपन्न कराया गया.
पुरोहिताभिषेक की सभी धर्म विधि बिशप विंसेंट बरवा ने संपन्न कराया. इस अवसर पर मिस्सा अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान बिशप बरवा ने कहा कि पुरोहित ईश्वर के काफी करीब होते हैं. पुरोहितों को ईश्वर द्वारा चुना जाता है. पुरोहित का मुख्य कार्य कलीसिया का प्रचार प्रसार एवं विश्वासियों को धर्म से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि आज भी उक्त दोनों उपयाजकों को ईश्वर ने चुना है, जिन्हें आज पुरोहित अभिषेक कराया जा रहा है. बिशप बरवा ने कहा कि मिस्सा बलिदान संपन्न कराना एवं विश्वासियों को प्रभु यीशु का संदेश सुनाना पुरोहित का मुख्य कार्य है. इससे पूर्व बिशप सहित सभी पुरोहितों को प्रवेश नृत्य व गीत के साथ बलिबेदी तक लाया गया.
मिस्सा गीत संचालन स्थानीय लोगों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में फादर दोमनिक, फादर इगAेस,फादर अंथ्रेस, फादर जोसेफ के अलावा काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे. कार्यक्रम के पश्चात नव अभिषिक्त फादर बेंजामिन डुंगडुंग एवं फादर अनिल केरकेट्टा का भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने उन्हें माला पहना कर स्वागत किया.