बानो व लचरागढ़ में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

बानो : बानो व लचरागढ़ में जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी. लचरागढ़ स्थित धर्मशाला व शिव मंदिर में श्रीकृष्ण को झूले पर झुलाया गया. शिव मंदिर परिसर में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख दीपक कडुंलना व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया जेराल्ड एक्का, डालचंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 1:49 AM
बानो : बानो व लचरागढ़ में जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी. लचरागढ़ स्थित धर्मशाला व शिव मंदिर में श्रीकृष्ण को झूले पर झुलाया गया. शिव मंदिर परिसर में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख दीपक कडुंलना व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया जेराल्ड एक्का, डालचंद जैन, आनंद कसेरा व एसएस बेरा उपस्थित थे. प्रतियोगिता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अभिनव साहू, गौतम, नेहा, विकास कुमार, अतुल साहू, खुशी कुमारी, बबली कुमारी, आशुतोष साहू, प्रिया कुमारी, कृष्णा साहू, महक कुमारी, लिपि कुमारी, अनुभव साहू, अंशु बेरा, ओम कुमार साहू व रचना को पुरस्कृत किया गया. संचालक दीपू जैन ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रताप जैन, नागेश्वर स्वामी, रूपेश साहू, अंकिता, मन्ना ,मोहन, तरुण , पिंटू, अखिलेश, सुमित, दीपक सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही. इधर, प्रखंड के नौमील, हुरदा आदि क्षेत्र में भी जन्माष्टमी उल्लासपूर्ण माहौल में मनायी गयी.

Next Article

Exit mobile version