भालू से लड़ कर जीता टेबु कुल्लू

कोलेबिरा. प्रखंड की अघरमा पंचायत के जुरकेला जामधाइर में टेबु कुल्लू(50 वर्ष) खेत में खाद डालने के लिए अपने भतीजा गंदूर कुल्लू के साथ गया था. जंगल की ओर से पांच जंगली भालू आता देख टेबू का भतीजा भाग गया. टेबू कुल्लू भालू से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. भालू पेड़ पर चढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 8:15 AM

कोलेबिरा. प्रखंड की अघरमा पंचायत के जुरकेला जामधाइर में टेबु कुल्लू(50 वर्ष) खेत में खाद डालने के लिए अपने भतीजा गंदूर कुल्लू के साथ गया था. जंगल की ओर से पांच जंगली भालू आता देख टेबू का भतीजा भाग गया. टेबू कुल्लू भालू से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. भालू पेड़ पर चढ़ कर उसे जख्मी कर दिया. किसी तरह टेबु कुल्लू अपने को भालू से छुड़ा कर अपनी जान बचायी. सुबह सात बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया. इलाज डॉ राकेश मुंडा एवं दीपक महतों ने किया. फॉरेस्ट विभाग के रामकुमार प्रसाद एवं वन रक्षी अशोक झा ने भुक्तभोगी के परिजन को पांच हजार की राशि दी.

Next Article

Exit mobile version