मां का स्थान देवता के समान : फादर पीटर

आयोजन. जिले में संत मोनिका का पर्व मनाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम सिमडेगा : जिले के विभिन्न पल्लियों में संत मोनिका का पर्व आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मनन चिंतन एवं पाप स्वीकार किया गया. तुमडेगी स्थित आरसी चर्च परिसर में पल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 8:16 AM
आयोजन. जिले में संत मोनिका का पर्व मनाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम
सिमडेगा : जिले के विभिन्न पल्लियों में संत मोनिका का पर्व आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मनन चिंतन एवं पाप स्वीकार किया गया. तुमडेगी स्थित आरसी चर्च परिसर में पल्ली पुरोहित फादर पीटर मिंज ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. फादर पीटर मिंज ने कहा कि मां का स्थान देवता के समान होता है. माताएं अपने दैनिक जीवन में अपना कर्तव्य सेवा भाव से निभाते हैं.
उन्होंने कहा कि संत मोनिका के समान साहसी एवं कर्मठ बन कर कार्य करें तथा आदर्श मां का नमूना पेश करें. फादर यूजीन टोप्पो ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. माताओं द्वारा प्रवेश नृत्य प्रस्तुत किया गया. मिस्सा अनुष्ठान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. गोरयाबहार मंडली द्वारा झांकी प्रस्तुत की गयी. पिथरा सराइटोली एवं गुल्डा ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सिस्टर मधु, सिस्टर अमाता, अनिमा, कांति, भलेरिया, पूनम, सिकंदर, अंतोनी , सीमा , सोनी , अनीसा, एलविन, अमित, बलमदीना सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
जलडेगा में भी मना
संत मोनिका पर्व
जलडेगा प्रखंड के गांगुटोली स्थित आरसी चर्च परिसर में संत मोनिका का पर्व मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में कुरदा पोकला के पल्ली पुरोहित फादर ग्राब्रियल सुरीन उपस्थित थे. फादर स्टेफन मिंज व फादर फेलिक्स सुमन लकड़ा ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. लोंबोई, झिरिपानी, डोमटोली, बलडेगा सहित कई गांवों की महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. झपला महिला मंडल ने झांकी प्रस्तुत की. मिस्सा गीत संचालन टिनगिना की महिला मंडल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर सिलविना, सिस्टर कल्याणी कुजूर, फादर अजीत सोरेंग, अजीता कुल्लू,सेलिस्टीना सुरीन, बेरनादेत मंडल व सरिता सुरीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
सोगड़ा पल्ली में
मिस्सा अनुष्ठान
पाकरटांड़ प्रखंड के सोगड़ा पल्ली में संत मोनिका पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान फादर ख्रिस्तोफर ने संपन्न कराया. उन्होंने कहा कि संत मोनिका के पथ चिह्नों पर चलें. अपने बेटे बेटियों एवं पति के लिये निरंतर प्रार्थना एवं त्याग तपस्या करें. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. अतिथियों का स्वागत हाथ धो कर किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जोसिमा बाड़ा, लुसियन मिंज, भूषण बाड़ा, अलोइस बेक, सिस्टर सुप्रियर एवं कैथोलिक सभा के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
ठेठइटांगर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
ठेठइटांगर प्रखंड के पंडरीपानी पल्ली में संत मोनिका पर्व धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में फादर विजय उपस्थित थे. फादर कंडूलना ने कहा कि संत मोनिका के पति बहुत घमंडी, आलसी एवं नशा करने वाले थे. संत मोनिका ने प्रार्थना के माध्यम से उनका मन परिवर्तन हुआ और संत मोनिका के पति एवं बेटा ईश्वर के अनुयायी बने. कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर पतरस, फादर इरेनियुस,फादर संजय, मक्सीमा कुल्लू,सुबोध, प्रदीप, सेबयान, संजु के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. इधर, ठेठइटांगर के लठाखम्हन में आरसी चर्च परिसर में भी संत मोनिका पर्व मनाया गया. फादर अलेक्जेंडर कुल्लू ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. कार्यक्रम में प्रचारक लिबनुस कुल्लू, प्रचारक जोन आइंद, मुखिया एलिजाबेथ बागे, मतियस बागे, फ्रांसिस बागे, असुंता आइंद आद उपस्थित थे.
कुरडेग में विशेष मिस्सा अनुष्ठान
कुरडेग में संत मोनिका पर्व आस्था के साथ मनाया गया. खालीजोर पल्ली में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. फादर इसीदोर केरकेट्टा ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. फादर इसीदोर ने कहा संत मोनिका समस्त माताओं का आदर्श एवं संरक्षिका हैं. चुनौतियों में भी संत मोनिका ने धैर्य नहीं खोया. माता पिता संतान के लिये ईश्वर का आशीष हैं. इस वरदान को अपने जीवन में अनुभव करें. मिस्सा अनुष्ठान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version