21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदघाटन मैच में सिमडेगा कॉलेज छात्रावास की टीम विजयी

सिमडेगा़ : एस्ट्रोटर्फ मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 11वां मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने मेजर ध्यानचंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उपायुक्त ने कहा कि खेल के माध्यम से भी अपना एवं जिले का नाम रोशन करें. खेल के माध्यम […]

सिमडेगा़ : एस्ट्रोटर्फ मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 11वां मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने मेजर ध्यानचंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उपायुक्त ने कहा कि खेल के माध्यम से भी अपना एवं जिले का नाम रोशन करें. खेल के माध्यम भी भविष्य का निर्माण किया जा सकता है.

उपायुक्त ने यह भी कहा कि बहुत जल्द कुरडेगा तथा सिमडेगा में एक और एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. जिला प्रशासन खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से दूर दराज क्षेत्र में हॉकी मैच का आयोजन किया जा रहा है.

पुलिस प्रशासन की ओर खिलाड़ियों को खेल किट उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि प्रतिभाएं निखर कर सामने आयें. उदघाटन मैच की शुरुआत उपायुक्त व एसपी सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. उदघाटन मैच में सिमडेगा कॉलेज छात्रावास की टीम ने एसएस उच्च विद्यालय को 6-3 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.

इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मसीह दास बा, नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी, जिला खेल पदाधिकारी सह सीओ प्रवीण कुमार सिंह, डीपीआरओ पंचानन उरांव, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, दीपक पुरी अनूप प्रसाद, मनोज कोनबेगी, ओमप्रकाश अग्रवाल, इमानुएल कुजूर, निकोदिन लुगून,बसंत बा, बसंती जोजो, सुभिला मिंज, सलीमा तिर्की, राजू मांझी, अवतार बाड़ा,कल्याण केरकेट्टा, अनमोल बाड़ा ,फादर आनंद एरगेट आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें