बानो एसएस हाई स्कूल ने केवेटांग को हराया
प्रमुख ने किया नेहरू बालक-बालिका हॉकी टूर्नामेंट का उदघाटनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]
प्रमुख ने किया नेहरू बालक-बालिका हॉकी टूर्नामेंट का उदघाटन
बानो : बानो जयपाल सिंह मैदान में आयोजित प्रखंडस्तरीय नेहरू बालक -बालिका कप के उदघाटन मैच में एसएस हाई स्कूल बानो ने केवेटांग को 3-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सेवानी बरजो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
उदघाटन मैच में दोनों टीम मध्यांतर तक बराबरी पर रही. मध्यांतर के बाद एसएस हाई स्कूल की टीम ने लगातर तीन गोल कर बढ़त बनाया और अगले चक्र में प्रवेश किया. दूसरा मैच बालिका वर्ग में बांकी व साहुबेड़ा के बीच खेला गया. इसमें बांकी 2-0 से विजयी रही. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल के माध्यम से कैरियर बना सकते हैं. खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है. मैच रेफरी की भूमिका बिलकन बगरैला ने निभायी. संचालन जगदीश बागे ने किया. इस अवसर पर नियरजन जोजोवार, सिलास टेटे, सेबेयान लुगुन, पनेश्वर सिंह अन्य लोग उपस्थित थे.