अभाविप कॉलेज इकाई का गठन
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रो राज कुमार शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में जो भी परेशानियां आती हैं, उसे विद्यार्थी परिषद से जुड़ कर दूर किया जा सकता है.
अभाविप भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. अभाविप धर्म संप्रदाय से ऊपर उठ कर देश के लिए काम करना सिखाती है. उन्होंने कहा कि नयी कार्य समिति में शामिल लोग शिक्षा जगत में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया.
इसमें कृष्णा मिर्धा को अध्यक्ष, शशिकांत साह, राकेश कुमार, अंजली डुंगडुंग, वीरेंद्र बड़ाइक को उपाध्यक्ष, चुमेश्वर साहू को मंत्री, शीतल तिर्की, करमपाल इंदवार, सुलेंद्र मांझी, मनीष कुमार साहू को सह मंत्री, महादेव प्रसाद को सूचना प्रमुख, कामेश सुदर्शन सिंह, अजमर नायक को सह प्रमुख, अनिता कुमारी को छात्रा प्रमुख, विक्की रूपा बेक, सबाहत इकराम को छात्रा सह प्रमुख, समीर लकड़ा, विश्वनाथ प्रसाद, कुलदीप मांझी को इंटर कला संयोजक, जानकी कुमारी, अर्पित कंडुलना, साकेत कुजूर को विज्ञान संयोजक, रितेश दास, अमित साहू, पिंकी कुमारी को आइ कॉम संयोजक, हिमांशु राय, अमित साहू, सूरज कुमार , हैदर अली को बीसीए संयोजक बनाया गया.
इसके अलावा नीलांबर सिंह, मधु सिंह, अपर्णा डुंगडुंग, सुनिता कुमारी, आशा कुमारी, कसीला कुमारी, मुक्ति कुमारी, विश्वनाथ प्रसाद, सागर सिंह, अजय मिंज को कार्यकारिणी सदस्य, विजय श्रीवास्तव को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया. बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रमुख ब्रजेश प्रियदर्शी, नगर उपाध्यक्ष प्रो मनोज षाड़ंगी, बीरबल साय, चंदन प्रसुन, भरत सिंह, अमर इंदवार, सुमित टोपनो व संजू मांझी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.