कोलेबिरा में चैलेंजर फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

कोलेबिरा़ : प्रखंड स्टेडियम में गुरुवार को चैंलेजर फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. उदघाटन कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उदघाटन मैच में सामटोली सिमडेगा ने फरसा बेड़ा को 2-0 से पराजित किया. इसके बाद अगले मैच में वीर क्लब बरसलोया ने एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा को संघषपूर्ण मुकाबले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:52 AM
कोलेबिरा़ : प्रखंड स्टेडियम में गुरुवार को चैंलेजर फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. उदघाटन कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उदघाटन मैच में सामटोली सिमडेगा ने फरसा बेड़ा को 2-0 से पराजित किया. इसके बाद अगले मैच में वीर क्लब बरसलोया ने एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा को संघषपूर्ण मुकाबले में अतिरिक्त समय में 1-0 से हराया.
मैच में रेफरी की भूमिका मनोज केरकेट्टा एवं अनमोल नायक, गोल जज के रूप में जुगनु, संदीप, ओमप्रकाश एवं नवीन कुमार एवं लाइन मैन के रूप में बल्लू, फरदीन एवं अतुल ने निभायी. मौके पर वीरेंद्र तिवारी, राधेश्याम प्रसाद, बलबीर कुमार, दुर्गेश नायक व समीर अहमद सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version