जयंती उच्च विद्यालय व लोंबाई की टीम विजयी
जलडेगा. प्रखंड के गांगुटोली स्थित जयंती उच्च विद्यालय स्थित खेल मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय नेहरू कप बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ संजय कुमार कोंगाड़ी ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. बालिका वर्ग के उदघाटन मैच में जयंती उच्च विद्यालय ने प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय को 7-0 से एवं बालक वर्ग […]
जलडेगा. प्रखंड के गांगुटोली स्थित जयंती उच्च विद्यालय स्थित खेल मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय नेहरू कप बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ संजय कुमार कोंगाड़ी ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. बालिका वर्ग के उदघाटन मैच में जयंती उच्च विद्यालय ने प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय को 7-0 से एवं बालक वर्ग में धनुर्जय सिंह देव उच्च विद्यालय लोंबोई ने रस्कन उच्च विद्यालय कुटुंगिया को 2-1 से पराजित किया. निर्णायक की भूमिका सेबेस्तियन कंडुलना, मरियानुस टोपनो, विलास कंडुलना व घुरन लोहरा ने निभायी.