राशन दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द
सिमडेगा़ : केरसई प्रखंड के बाघडेगा पहारसाड़ा स्थित दिनेश प्रसाद की जनवितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्ति को उपायुक्त के निर्देश एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रद्द कर दिया गया है. दुकानदार पर कम अनाज देने, अधिक पैसा लेने एवं केरोसिन में मिलावट करने का आरोप है. […]
सिमडेगा़ : केरसई प्रखंड के बाघडेगा पहारसाड़ा स्थित दिनेश प्रसाद की जनवितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्ति को उपायुक्त के निर्देश एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रद्द कर दिया गया है. दुकानदार पर कम अनाज देने, अधिक पैसा लेने एवं केरोसिन में मिलावट करने का आरोप है. जांच के क्रम में उक्त आरोप सही पाया गया था. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया है कि उनके स्थान पर दूसरे को अनुज्ञप्ति निर्गत करें.